अगर आप मेरी इस बात को समझ जाएंगे तो आप अपने जीवन में बहुत-सा परिवर्तन ला सकते हैं।
अगर हम इस संसार के अंदर कोई परिवर्तन चाहते हैं तो वह परिवर्तन संसार से शुरू नहीं होगा, वह आपसे शुरू होगा।
एक झलक:
प्रश्नकर्त्ता : तो सर! मेरा सवाल है, आपने बोला था कि मोमबत्ती वाला जो example दिया है कि एक जलती मोमबत्ती दूसरी को जलाएगी। लेकिन ये प्रैक्टिकली हम देखें तो वैसा नहीं होता। जैसे अगर घर में बाहर या ऑफिस में हम कहीं भी कोई गलत काम कर रहा है। जैसे, मान लो मैं — example, मैं रोकता हूं उसको तो झगड़े का chances हैं। पता उसको भी है, वह गलत काम कर रहा है। और झगड़े के बाद मेरे साथी मुझे बोलते हैं कि —
यार! तेरे को क्या प्रॉब्लम थी ? तू क्यों बोल रहा है उसके बीच में ?
और दूसरा, सर! एक — मैं जैसे नार्मली, सभी फैमिली में, घर में सिखाया जाता है कि दूसरे के पचड़े से बच के रहो! तो वो कैसे सर, हम शांति के लिए जा सकते हैं ? जब हम दूसरे के पचड़े में पड़ेंगे नहीं तो शांति कहां से आएगी ?
प्रेम रावत जी : देखिए! जिस मटके में छेद है, उसमें आप कितना पानी डाल सकते हैं ?
प्रश्नकर्त्ता : डलेगा ही नहीं सर! जितना डालेंगे, सर! निकल जाएगा!
प्रेम रावत जी : मतलब, सारे समुद्र जितने भी हैं इस पृथ्वी पर, उसका सारा पानी उसके पास डाल सकते हैं, पर उसमें एक बूंद नहीं टिकेगी।
ठीक है न जी ?
उसमें कुछ नहीं टिकेगा। छेद है। ...